top of page
Search

चुनावी जीत के बाद PM मोदी की भगवा टोपी हुई ट्रेंड, अब BJP सांसद उसी टोपी में आएंगे नजर

  • Writer: Medhaj News
    Medhaj News
  • Apr 2, 2022
  • 2 min read

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

नई दिल्ली | संसद का बजट सत्र चल रहा है और ऐसे में BJP के लोकसभा और राज्य सभा के सभी सांसदों तक इस भगवा टोपी को पहुंचाने की जिम्मेदारी भाजपा संसदीय दल के कार्यालय को दी गई है। भाजपा संसदीय दल कार्यालय लोकसभा और राज्यसभा के सभी 400 भाजपा सांसदों को टोपी वाली यह विशेष किट पहुंचाने में लगा हुआ है।


टोपी वाली इस विशेष किट में पार्टी के चुनाव चिन्ह कमल के निशान वाली 5 नई टोपी के सेट के साथ-साथ पोषक शक्ति बढ़ाने और कुपोषण को दूर करने वाला चॉकलेट भी दिया जा रहा है।


आपकी जानकारी के लिए यह बता दें कि BJP के चुनाव निशान वाली यह खास टोपी गुजरात भाजपा द्वारा तैयार की गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi ) के इस टोपी के पहनने के बाद जब इसे लेकर चर्चा होने लगी तो भाजपा ने इसे अपने सभी सांसदों तक पहुंचाने का निर्णय लिया और गुजरात भाजपा की तरफ से ही यह टोपी सभी सांसदों को दी जा रही है।


BJP की नई टोपी पिछली टोपियों से अलग


आपको बता दें कि BJP की यह नई टोपी पिछली टोपियों से अलग है। इसका डिजाइन उत्तराखंड की टोपी और ब्रह्मकमल से लिया गया है, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बार के गणतंत्र दिवस समारोह में पहना था। इसे आकर्षक और फैशनेबल तरीके से बनाया गया है ताकि युवाओं को भी यह अच्छा लगे। Hindi News in Today


इस साल के अंत में गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भी इस टोपी वितरण को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि इसे भाजपा के भगवा रंग के साथ-साथ गुजराती अस्मिता से भी जोड़कर देखा जा रहा है। दरअसल, इस बार गुजरात का विधानसभा चुनाव काफी दिलचस्प होने जा रहा है। BJP को कड़ी टक्कर देने के लिए कांग्रेस जोर-शोर से तैयारी कर रही है तो वहीं पंजाब में मिली जीत से उत्साहित आम आदमी पार्टी ने भी पूरी ताकत से गुजरात में चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है।

Comments


Post: Blog2_Post

©2021-22 by Hindi news. MedhajNews.in

bottom of page