India Corona Update पिछले 24 घंटें में कोरोना के 7,447 नए मामले, 391 लोगों की मौत
- Medhaj News
- Dec 17, 2021
- 1 min read
नई दिल्ली: भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (COVID-19) के 7,447 नए मामले आए हैं। संक्रमण से 7,886 मरीजों की रिकवरी हुईं और 391 लोगों की कोरोना से मौत हुई है।
संक्रमण का आंकड़ा-
कुल मामले: 3,47,26,049
सक्रिय मामले: 86,415
कुल रिकवरी: 3,41,62,765
कुल मौतें: 4,76,869
कुल वैक्सीनेशन: 1,35,99,96,267
ICMR के आंकड़े-
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक भारत में कल यानी कि 16 दिसंबर को कोरोना वायरस के लिए 12,59,932 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 66,15,07,694 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।
मिजोरम में कोविड ग्राफ-
मिजोरम (Mizoram) में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 203 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई है।
कुल मामले: 1,39,227
सक्रिय मामले: 2,530
कुल डिस्चार्ज: 1,36,167
कुल मौतें: 530
Comments