top of page
Search

Russia-Ukraine War पर बोला विदेश मंत्रालय- ‘भारतीयों को Airlift करने के लिए हम तैयार’

  • Writer: Medhaj News
    Medhaj News
  • Feb 26, 2022
  • 1 min read

नई दिल्ली | विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने कहा कि भारतीय वायुसेना यूक्रेन ( Ukraine ) में फंसे नागरिकों को वाणिज्यिक विमानों के साथ एयरलिफ्ट करने के लिए तैयार है। Russia-Ukraine War


हर्षवर्धन श्रृंगला ने कहा, विदेश मंत्रालय रक्षा मंत्रालय के संपर्क में है। हमने उनसे कहा है कि हमें Airlift के लिए प्रावधानों की आवश्यकता होगी। उस स्थिति में भारतीय वायुसेना वाणिज्यिक विमानों के साथ जा सकती है, सभी विकल्प मेज पर हैं।


उन्होंने यह भी कहा कि भारत की सर्वोच्च प्राथमिकता भारतीय नागरिकों की सुरक्षा और उनकी निकासी है। विदेश सचिव ने कहा कि विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने फंसे हुए भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए सीमावर्ती क्षेत्रों में एक शिविर स्थापित करने के लिए अपने पोलिश, रोमानियाई, हंगरी और स्लोवाकियाई समकक्षों से बात की है। Hindi News


उन्होंने यह भी कहा कि दुबई और इस्तांबुल के माध्यम से उड़ान विकल्प उपलब्ध हैं और यूक्रेन में भारतीय दूतावास का संचालन जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन में चल रहे संकट पर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ चर्चा की और कहा कि रूस और नाटो ( Russia-NATO ) समूह के बीच मतभेदों को केवल ईमानदार और ईमानदार बातचीत से ही सुलझाया जा सकता है।

 
 
 

Comments


Post: Blog2_Post

©2021-22 by Hindi news. MedhajNews.in

bottom of page